सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 22 जनवरी से अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र क्रय करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में आज नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के लिए महापौर पद हेतु पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की ने नामांकन फॉर्म खरीदा।
नामांकन फार्म खरीदने के बाद श्री तिर्की ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी ने अभी उन्हें आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन समय कम होने के चलते वह नामांकन फार्म खरीद कर आवश्यक दस्तावेज एवं जरूरी कार्यों को पूरा करके पूरी तैयारी रखना चाहते हैं, बाकी पार्टी जैसा निर्देश देगी, वह उसके लिए तैयार है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर नगर निगम जब से बना है, यहां शुरुआती के 10 वर्षों में भाजपा का कब्जा रहा है और उसके बाद 10 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है।
पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की ने शनिवार को नामांकन फॉर्म खरीद कर चुनाव लडऩे की मंशा को पूरी तरह जाहिर कर दिया है, वहीं भाजपा ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हंै।
उम्मीद जताई जा रही है कि 26 जनवरी के दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आधिकारिक तौर पर महापौर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं। अंबिकापुर नगर निगम महापौर पद के लिए कांग्रेस की ओर से डॉक्टर अजय तिर्की एकमात्र नाम सामने आ रहा है तो वहीं भाजपा से पूर्व विधायक कमलभान सिंह एवं इंदर भगत का नाम प्रमुखता से है,दोनों में से किसी एक को टिकट मिलने की पूरी संभावना है।
पार्षद के लिए 30 नामांकन पत्र खरीदे, 4 ने किया नामांकन दाखिल
शनिवार को वार्ड पार्षदों के लिए 30 नामांकन पत्र क्रय किए गए, वहीं 04 पार्षद हेतु नामांकन दाखिल किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत लखनपुर में आज 4 पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए। यहां आज 01 अभ्यर्थी ने पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर में आज 01 अध्यक्ष और 11 पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए। आज 01 अभ्यर्थी ने पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया।