सरगुजा

श्री शतचंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ आज होगा समापन
23-Jan-2025 10:00 PM
श्री शतचंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ आज होगा समापन

अंबिकापुर, 23 जनवरी। श्री शतचंडी महायज्ञ, शिवधारी कॉलोनी में लगातार 16 जनवरी से हो रहा है। जिसका समापन 24 जनवरी के शाम पूर्णाहुति के साथ होगा। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा, और प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

25 जनवरी को माता जी की प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा और उसके पश्चात भंडारा का आयोजन किया जाना है। श्रद्धालुओं से शत चंडी महायज्ञ सेवा समिति आग्रह करती है की दोनों दिवस अधिक से अधिक उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने और महायज्ञ का लाभ प्राप्त करें। पं. दीपक कृष्ण शास्त्री जो की चित्रकूट से पधारे हैं उनके साथ  पंडितों की विशेष टीम है, जो भजन के साथ प्रवचन भी बहुत ही शानदार करते हैं।

महायज्ञ जगत के कल्याण एवं भारत देश के विकास के लिए किया जा रहा है। यज्ञ के संरक्षक श्री स्वामी तनमय्यानंद जी हैं।


अन्य पोस्ट