सरगुजा

टीचर्स एसो. ने नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ का किया स्वागत, विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
23-Jan-2025 9:57 PM
टीचर्स एसो. ने नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ का किया स्वागत, विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुज़ा प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में नव पदस्थ जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी जवाबदेही जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।

 हरेंद्र सिंह ने सरगुज़ा के शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान हेतु पहल करने की मांग की, साथ ही जिन शिक्षाकर्मियों का संविलियन अभी तक नहीं हो पाया है, उनके भी संविलियन करने की मांग की है।

 जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने आश्वासन दिलाया कि मांगों पर गम्भीरता से पहल करेंगे। इसके पश्चात टीचर्स एसोसिएशन  के प्रतिनिधियों नें जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से मिलकर जिले के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के बारे में अपनी बात रखी।

टीचर्स एसोसिएशन के  जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ने  जिले के कई विकासखण्डों में सीजीपीएफ पास बुक का संधारण नहीं हो रहा है जिसे प्रमुखता से ध्यान देते हुए सभी डीडीओ को निर्देशित करने का मांग किया। साथ ही एल बी संवर्ग का सेवा सत्यापन व संविलियन सूची में त्रुटि सुधार ,जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक सहित अन्य मांगों व समस्याओं अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।

 इस दौरान छग टीचर्स एसोसिएशन के मुकेश मुदलियार सहित जिला उपाध्यक्ष काजेश घोष, जिला सचिव श्रीमती नीतू सिंह,जिला पदाधिकारी राकेश दुबे,राजेश सिंह,विकासखण्ड अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान,लखन राजवाड़े,जवाहर खलखो ,अरविंद राठौर,बुंदलेश्वर सिंह,सुरेंद्र केसर,मदनगोपाल सिंह,ओमप्रकाश शाक्य,जीवन बेक व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट