सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्काउट-गाइड्स को दी प्राथमिक उपचार की जानकारी
21-Jan-2025 10:11 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्काउट-गाइड्स को दी प्राथमिक उपचार की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 जनवरी। सोमवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा (उपचार) के बारे में जानकारी दी गई।

स्काउट ट्रेनर गोपाल सिंह एवं गाइड ट्रेनर अनुराधा चतुर्वेदी ने बताया कि अपने आसपास छोटी-छोटी दुर्घटना घटित होने पर किस प्रकार प्राथमिक उपचार किया जा सकता है। स्काउट ट्रेनर ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की पट्टियों के बारे में बताया जो चिकित्सा में उपयोगी होती है। जिससे घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया जा सकता है।

इस कैंप का उद्देश्य प्राथमिक चिकित्सा से होने वाले लाभ से बच्चों को अवगत कराना है जिससे एक छोटे से कदम से जाने-अनजाने किसी के लिए या खुद के लिए लाइफ सेवर बन सकते हैं।


अन्य पोस्ट