सरगुजा

अम्बिकापुर, 19 जनवरी। कार्यपालक निर्देशक अंबिकापुर के निर्देशानुसार अंबिकापुर (शहर) में विद्युत बिल बकाया राशि वसूली हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बकायादारों की बिजली काटी जा रही है।
अंबिकापुर (शहर) संभाग में लगभग 33.18 करोड़ विद्युत बिल बकाया राशि उपोक्ताओं के विरूद्ध है जिनकी वसूली का लक्ष्य रखा गया है।
सघन बिजली बिल वसूली अभियान के तहत एक जनवरी 2025 से 17.01.2025 तक 185 बकायादार उपभोक्ताओं का परिसर का विद्युत लाईन विच्छेदन करने के उपरान्त 50.44 लाख रूपये की वसूली की गई। जिन उपभोक्ताओं द्वारा पूर्ण रूप या किस्तों में भुगतान नहीं किया गया, ऐसे उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन विच्छेद कर दी गई है। बिजली बिल वसूली का अभियान नियमित जारी रहेगा। विद्युत लाईन विच्छेदन के उपरांत उपभोक्ता (1) शिवचरण सोनकर, सत्तीपारा बकाया राशि 0.98 लाख, (2) सरजदेव सोनी, घुटरापारा बकाया राशि 22.76 लाख (3) हासीम खान, रसुलपुर बकाया राशि 1.25 लाख (4) श्रीमती शमीमा खतुन मोमीनपुरा बकाया राशि 1.30 लाख (5) राकेश सोनी, चांदनी चौक बकाया राशि 1.22 लाख (6) नन्हेलाल गुप्ता, केदारपुर बकाया राशि 1.27 लाख के द्वारा स्वंय लाईन जोड कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था, इनके विरूद्ध विद्युत चोरी का प्रकरण विद्युत अधिनियम 135 के तहत न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया है। विद्युत बिल बकायादारो से अपील है कि विद्युत लाईन विच्छेदन से होने वाली असुविधा एवं आर्थिक बोझ से बचने के लिए विद्युत बिल का भुगतान समय पर करें।