सरगुजा

अम्बिकापुर, 19 जनवरी। लज्जा भंग करने के आशय से घर घुसकर छेड़छाड़ के मामले में लुंड्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी को प्रार्थिया अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे, तभी कलिंदर टोप्पो देर रात घर की दीवार में बने र्इंट की खिडक़ी को तोडक़र घर के अंदर घुसकर सो रही प्रार्थिया को गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा, तब प्रार्थिया जग गई और हो-हल्ला करने लगी, जिसे सुनकर प्रार्थिया का पति भी जग गया, तब कलिंदर प्रार्थिया के पति को उठता देखकर धक्का देकर मौक़े से भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लुंड्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को पकडक़र पूछताछ किये जाने पर अपना नाम कालिंदर टोप्पो का होना बताया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर नाययिक अभिरक्षा में भेजा गया।