सरगुजा

क्रशर प्लांट में मजदूर की मौत, जांच
18-Jan-2025 11:21 PM
क्रशर प्लांट में मजदूर की मौत, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 18 जनवरी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा के राजाकटेल स्थित दीपांशु गोयल क्रेशर प्लांट हादसे में 43 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक परितोष मिंज ग्राम अंधला उरांवपारा निवासी जो राजाकटेल स्थित दीपांशु गोयल क्रशर प्लांट में लगभग 3 वर्षों से काम करता था, प्रतिदिन की भांति वह शनिवार को गिट्टी क्रेशर प्लांट में काम करने गया हुआ था। क्रेशर प्लांट के बेल्ट में पत्थर फंसने से मशीन बंद हो गया।

मजदूर परितोष मिंज बेल्ट में फंसे पत्थर निकालने गया हुआ था, जैसे ही वह बेल्ट से पत्थर निकाला और मशीन चालू हो गया।

 बेल्ट की  चपेट में बायां हाथ आने के बाद  मशीन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई।

लखनपुर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक के के यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रशर मशीन में फंसे मजदूर के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया। पुलिस शव का कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। साथ ही मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है वहीं घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।


अन्य पोस्ट