सरगुजा

जिला रेडक्रास सोसायटी सरगुजा की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू
16-Jan-2025 9:49 PM
जिला रेडक्रास सोसायटी सरगुजा की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू

अम्बिकापुर, 16 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव छ.ग. रायपुर के पत्रानुसार राज्य के समस्त जिलों में वर्ष 2024-27 हेतु नवीन प्रबंध समिति गठन करने निर्देशित किया गया है।

उक्त पत्र के परिपालन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा अम्बिकापुर जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति का चुनाव कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा अम्बिकापुर जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति का चुनाव हेतु नवीन सदस्यता बनाये जाने हेतु जिला कलेक्टरेट कार्यालय   में 15 से 22 जनवरी  के भीतर नवीन सदस्य बनाये जाने की प्रक्रिया की जाएगी। मतदाता सूची का प्रकाशन 24 जनवरी एवं दावा-आपत्ति 5 फरवरी को कार्यालयीन समय पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक 18 फरवरी को की जाएगी।


अन्य पोस्ट