सरगुजा

राज्य युवा महोत्सव: होलीक्रॉस की छात्रा अपूर्वा दीक्षित कविता में प्रथम
15-Jan-2025 10:48 PM
राज्य युवा महोत्सव:  होलीक्रॉस की छात्रा अपूर्वा दीक्षित कविता में प्रथम

 राज्यपाल ने किया सम्मानित, कुमार विश्वास ने की प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,15 जनवरी। राज्य युवा महोत्सव में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा अपूर्वा दीक्षित ने स्वरचित कविता गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

 खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में स्थानीय होलीक्रास वीमेंस कॉलेज की  छात्राओं ने सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन , तात्कालिक भाषण ,विज्ञान मेला, हस्तशिल्प सहित कुल पांच विधाओं में सहभागिता की।

अपूर्वा को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने पांच हजार की राशि, स्मृति चिन्ह एवं  प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ और महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपूर्वा की इस बड़ी सफलता पर बधाई दी है। टीम के साथ नेहा विश्वकर्मा एवं गमिता सहायक प्राध्यापक गृहविज्ञान ने सहयोग किया।

कवि कुमार विश्वास ने अपूर्वा को सराहा

देश विख्यात कवि कुमार विश्वास ने राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होकर सबका उत्साहवर्धन किया है। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने सरगुजा की छात्रा, नवोदित रचनाकार अपूर्वा दीक्षित को कुमार विश्वास से मुलाकात कराई।

कुमार विश्वास ने अपूर्वा की रचनाओं को नई विधा की रचना बताया है। युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने अपूर्वा दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे नए रचनाकार छत्तीसगढ़ के रत्न हैं। छत्तीसगढ़ के साथ सरगुजा संभाग को भी इस पर गर्व है।


अन्य पोस्ट