सरगुजा

के आर टेक्निकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रीनू जैन को पीएचडी
09-Jan-2025 8:31 PM
के आर टेक्निकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रीनू जैन को पीएचडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 जनवरी। के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की डायरेक्टर और वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की डीन डॉ. रीनू जैन को रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के लिए एनजीओ और स्व-सहायता समूहों का योगदान: एक केस स्टडी (सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ़ के संदर्भ में)विषय पर शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

 डॉ. जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध मार्गदर्शक डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डीन, प्रबंधन संकाय, रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय को दिया और उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने पति राहुल जैन, निदेशक, मंजूषा एकेडमी, अंबिकापुर के सतत समर्थन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।

साथ ही, अपने दिवंगत ससुर कृष्ण कुमार जैन के आदर्शों को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए और अपने पिता रमेश चंद्र जैन के स्नेह और सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।


अन्य पोस्ट