सरगुजा

मैनपाट से दो स्कूली छात्रा लापता, जांच में जुटी पुलिस
09-Jan-2025 8:17 PM
मैनपाट से दो स्कूली छात्रा लापता, जांच में जुटी पुलिस

अम्बिकापुर, 9 जनवरी। सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र की दो स्कूली छात्रा लापता हैं। काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने में की है।

बताया जा रहा है कि रविवार को ये दोनों छात्रा घर से मैनपाट के नर्मदापुर स्थित सरकारी हॉस्टल जाने को निकली थी और फिर रास्ते से ही लापता हो गईं।

उक्त दोनों छात्राएं आदिवासी समाज की हैं। छात्राएं क्रिसमस की छुट्टी मनाकर हॉस्टल जाने बस से निकली थी लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंचीं और मोबाइल फोन भी रिसीव नहीं कर रहीं हैं। परिजनों ने की कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत की है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट