सरगुजा

ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 2 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
09-Jan-2025 2:14 PM
ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 2 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 जनवरी।
घर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर क्षति कारित करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने 2 नाबालिग समेत कुल 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट वाहन एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संजीत कुमार व्यापारी निवासी चठिरमा थाना गांधीनगर द्वारा 23 दिसंंबर को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत 22 दिसंंबर को प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, कि दिनांक 23 के सुबह प्रार्थी के घर के सामने कांच के ग्रिल में तेज आवाज में पटाखा फूटने का आवाज आया, तब प्रार्थी बाहर निकलकर देखा तो प्रार्थी के घर के बाहर लगा कांच का ग्रिल का शिशा टुटा हुआ था, और अंदर सोफे के कवर में आग लगा हुआ था, एवं मौके से तेज पेट्रोल की गंध आ रही थी, और एक छोटा कांच का बोतल भी पास में पड़ा था, आग बुझाने के बाद घर के लगे सीसीटीवी कों देखने पर पता चला कि कि प्रार्थी के घर के सामने रोड पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आए अज्ञात 2 व्यक्तियों द्वारा कार से निकलकर किसी चीज में आग लगाकर फंेके जिससे मौके पर तेज आवाज हुआ हैं, और फिर दोनों कार सवार युवक अम्बिकापुर की ओर फरार हो गये, अज्ञात युवकों द्वारा प्रार्थी को कारित करने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ को फेंक कर जलाने का प्रयास किये हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया घटनास्थल से एक कांच का देशी शराब का बोतल में कपड़े का पालिता लगा होना एवं उसमें अल्प मात्रा में पेट्रोल पाया गया। आरोपियों के संबंध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर संदेहियों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें संदेहियों का घटनास्थल के पास मौके पर उपस्थित रहना पाया गया साथ ही संदेहियों द्वारा अन्य युवकों से सम्पर्क किया जाना पाया गया, जिनकी उपस्थिति एक साथ होना पाया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल नाबालिग समेत कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम उदय भान सिंह, सुधांशु राय उर्फ चिनु, रौनक भारद्वाज व नाबालिग एवं आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, नाबालिग एवं आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया हैं, नाबालिग व आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

 


अन्य पोस्ट