सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 दिसंंबर। दर्रीपारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 सीजन 1 का फाइनल मैच रविवार को चैंपियन 11 बिनकरा व बाबा 11 के बीच खेला गया। फाइनल के रोमांच को देखने के लिए रामानुज क्लब में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
टॉस जीतकर चैंपियन 11 बिनकरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 77 रन का लक्ष्य बाबा 11 के सामने रखा था। जिस तरह से चैंपियन 11 बिनकरा की टीम ने बल्लेबाजी की उसे देखते हुए दर्शकों के बीच यह काफी कम स्कोर माना जा रहा था, परंतु अपनी सटीक गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से प्रभावित करते हुए चैंपियन 11 बिनकरा ने 4 रनों से यह फाइनल मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस पूरे मैच का यूट्यूब में भी लाइव किया जा रहा था। जिसका काफी लोगों ने घरों और दफ्तरों में बैठकर भी आनंद लिया। ज्ञात हो कि दर्रीपारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 सीजन 1 का शुभारंभ 22 दिसंबर को किया गया था। आज विजेता टीम को 81 हजार व उपविजेता टीम को 41000 रूपए और शील्ड के साथ पुरस्कृत किया गया।
मैन ऑफ़ द सीरीज 5100 रुपए बाबा 11 के राहुल गुप्ता को दिया गया । राहुल के द्वारा पूरे मैच में नौ विकेट और 73 रन बनाए गए थे। बेस्ट बैट्समैन 3100 सौ रुपए चैंपियन 11 के बालचंद रजवाड़े व बेस्ट बॉलर राहुल गुप्ता बेस्ट फील्डर रविराज और बेस्ट कीपर चिंटू को 11-11 सौ रुपए व शील्ड से पुरस्कृत किया गया।बेस्ट स्ट्राइकर प्लेयर राहुल गुप्ता को 2100 रुपए, से पुरस्कृत किया गया। यंगेस्ट प्लेयर टूर्नामेंट सुमित सारथी
को विनायक शर्मा की तरफ से ट्रैकसूट प्रदान किया गया। फाइनल में टॉस विजेता को रणविजय सिंह तोमर की ओर से चांदी का सिक्का और विनय गुप्ता की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को 21-21 सौ रुपए से पुरस्कृत किया गया।
आयोजन के दौरान प्रकाश साहू अभय साहू पंकज चौधरी, शैलू सोनी, वीरेंद्र बघेल, प्रभात श्रीवास्तव सुनील साहू, डीबी सिंह,विनायक शर्मा, सोना खान, दिलीप श्रीवास्तव, बंटी प्रभाकर,विकास साहू,लाल जी कार्तिक शर्मा नितिन तिर्की, राजा साहू, विपिन पटनायक, राकेश कुर्रे, राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, विकास सिंह चौहान, चंदन विश्वकर्मा, मुकेश चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।