सरगुजा
संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 दिसंंबर। संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा, अमृता जायसवाल गायत्री परिवार, लक्ष्मी सिंह गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के विद्यार्थी सुभाती पात्रा, कशिश वडेरा, हनी, सहयोगी ओम् प्रताप सिंह, दामोदर प्रधान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा गणेश स्तुति एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् स्वागत गीत एवं पुष्प गुच्छ के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजन सिंह के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिलवाया गया। तत्पश्चात् समस्त अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत प्राचार्य डॉ अंजन सिंह के द्वारा स्वागत उद्बोधन से व्यक्त किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने कहा कि नशा सेवन के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव से किशोरों एवं युवाओं को दूर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार मिश्रा ने सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र से जुडऩे हेतु आह्वान किया गया।
इसी कड़ी में लक्ष्मी सिंह गायत्री मंत्र के साथ नशा मुक्ति आंदोलन, युवाओं को कार्यक्रम से जागरूक करने के बारे में, विद्यालय में हो रहे प्रकोप, नशा से दुर्घटना इत्यादि के माध्यम से जागरूक करते हुए मार्गदर्शन दिया ।इसी क्रम में श्रीमती अमृता जायसवाल नशा के कई प्रकारों से परिचित करवाया। अभिभावकों के द्वारा बच्चों पर ध्यान देने के बारे में जानकारी दिया गया।


