सरगुजा

कुदरगढ़ में रोप वे, हेलीपैड सहित अन्य मांगों पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने स्मरण पत्र जारी करने दिए निर्देश
28-Dec-2024 8:42 PM
कुदरगढ़ में रोप वे, हेलीपैड सहित अन्य मांगों पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने स्मरण पत्र जारी करने दिए निर्देश

अम्बिकापुर, 28 दिसंंबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े  द्वारा प्रसाद योजनान्तर्गत माँ बागेश्वरी मंदिर कुदरगढ़ के विकास हेतु  सचिव छ ग शासन को पत्र लिख भारत सरकार को पुन: स्मरण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हं। जिससे विधानसभा भटगावँ में माँ बागेश्वरी धाम में रोप वे,हेलीपैड,यज्ञ शाला, ज्योति कक्ष, सीढ़ी निर्माण,शेड ,हाई मास्क लाइट, सी सी टी वी,पेय जल,सेस्क्युरिटी चेक पॉइन्ट, जल,शैचालय,हर्बल गार्डन,हाट बाजार,अपशिष्ट प्रबंधन,यात्रियों के सुविधा हेतु बैटरी वाहन,स्टॉप डेम विकास,प्रसाद किचन,प्रतीक्षालय आदि विकास कार्य सम्पन्न किये जा सकेंगे।


अन्य पोस्ट