सरगुजा

खेत में पत्थरों से दबी मिली नवजात, अस्पताल में मौत
28-Dec-2024 8:41 PM
खेत में पत्थरों से दबी मिली नवजात, अस्पताल में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 28 दिसंंबर। खेत में पत्थरों से दबी मिली नवजात की अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई।

कल शाम सरगुजा जिला के ग्राम पंचायत पेटला के कोयलापानी बस्ती के किनारे खेत में मिट्टी व पत्थरों से ढकी एक नवजात बच्ची मिली थी। उसे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मदद से  सीतापुर अस्पताल में  भर्ती कराया गया था, जिसका उपचार डाक्टरों की  देखरेख में चल रहा था।

देर रात तक बच्ची स्वस्थ हो चुकी थी, जिसे देखने विधायक रामकुमार टोप्पो भी अस्पताल पहुंचे थे, जहां  उन्होंने उपचार का जायजा लिया एवं बच्ची का हाल जाना । इस दौरान कुछ लोगों ने बच्ची को  गोद लेने की  मंशा जताई थी।

आज सुबह 4 बजे के  करीब अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ी  और  उसके नाक से खून निकलने लगा जिससे उसकी मौत हो  गयी। बच्ची की मौत का कारण  पोस्टमार्टम के बाद ही  स्पष्ट हो पाएगा।

ज्ञातव्य हो कि कल शाम 6 बजे पेटला के  कोयलापानी बस्ती के किनारे सूनसान एक खेत में मां ने पैदा होते ही नवजात बच्ची को मरने के लिए खेत में फेंक कर उसके उपर मिट्टी तथा पत्थर डाल  दिया था । जो सम्भवत: नाजायज संबंध का परिणाम हो सकता था, जिसे समाज के  डर से  इस कृत्य को अंजाम दिया गया।  पुलिस इस  मामले  की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट