सरगुजा

पति की हत्या, फरार पत्नी गिरफ्तार
27-Dec-2024 10:11 PM
पति की हत्या, फरार पत्नी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,27 दिसंंबर। मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने पति की हत्या करने वाली फरार आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पति द्वारा चरित्र शंका कर विवाद मारपीट करने पर पत्नी द्वारा आवेश में आकर टांगी से वार कर हत्या की गई थी। आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ 25 दिसंंबर को थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम को  मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम नर्मदापुर में नईहारो मांझी ने अपने पति बली राम मांझी को टांगी से गंभीर चोट  कर हत्या कर दी है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच कर देखा गया कि बली राम मांझी मृत अवस्था में प्रभू राम मांझी के घर में पड़ा था।

 पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया। प्रकरण की अभियुक्त नईहारो मांझी घटना के बाद से ही फरार थी, लुक-छिप कर रह रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से फरार आरोपिया नईहारो माझी को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपिया ने पूछताछ में अपना नाम नईहारो मांझी खालपारा नर्मदापुर थाना कमलेश्वरपुर का होना बताई।

पूछताछ किये जाने पर बताई कि पति द्वारा आरोपिया का किसी अन्य व्यक्ति के साथ सम्बन्ध होने की शंका कर  डराता धमकाता था, जिस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था।  घटना दिनांक  के रात्रि लगभग 10-11 बजे भी पति आरोपिया को दूसरे व्यक्ति के साथ शक कर लड़ाई झगडा एवं मारपीट करने लगा, तब आरोपिया वहीं पर रखे टांगी से पति के सिर में चार-पांच बार मार दी, जिससे मौक़े पर मौत हो गई।

 आरोपिया ने  अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट