सरगुजा

जिला अस्पताल से बैटरी चोरी, आरोपी गिरफ्तार
27-Dec-2024 10:10 PM
जिला अस्पताल से बैटरी चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 दिसंंबर। जिला अस्पताल से जनरेटर सेट की बैटरी चोरी में थाना मणीपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से जनरेटर सेट का बैटरी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी अमित कुमार शुक्ला दर्रीपारा ने थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 दिसंंबर की रात जिला अस्पताल अम्बिकापुर के एफसीएच बिल्डिंग के जनरेटर में लगे बैटरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले में रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिला अस्पताल अम्बिकापुर के सिक्युरिटी गार्ड ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल लाकर बताया कि गत रात्रि में एमसीएस बिल्ंिडग के जनरेटर में लगे बैटरी को यही व्यक्ति चोरी कर लेकर गया है।

 पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल अम्बिकापुर ने उक्त युवक को थाना मणीपुर में लाकर सुपुर्द किया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम राजेन्द्र कश्यप उर्फ राजू  दर्रीपारा थाना मणीपुर का होना बताया। उसने जिला अस्पताल अम्बिकापुर के एमसीएस बिल्ंिडग में लगे जनरेटर के बैटरी को चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी ने बैटरी चोरी किये जाने पश्चात उक्त बैटरी को जिला अस्पताल के पीछे भ_ापारा में एक झाड़ी के पीछे छिपा कर रखना बताया। आरोपी की निशानदेही पर जनरेटर सेट का बैटरी कीमती लगभग 8000/- रुपये जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मेंं भेजा गया है।


अन्य पोस्ट