सरगुजा

अम्बिकापुर, 25 दिसंंबर। सरगुजा जिला के मैनपाट में घरेलू विवाद को लेकर पत्नी ने टांगी से अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के मुताबिक़ मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर खालापारा में बुधवार की सुबह ग्राम के बिहानू मांझी ने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उनके रिश्तेदार बलिराम मांझी की हत्या हो गई है और उसका शव घर पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची कमलेश्वरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जहां मृतक की पत्नी नईहारो मौक़े से गायब मिली।
पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक बलिराम और पत्नी नईहरो का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसकी अब तक कोई संतान नहीं हुई थी, और उनके बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था। बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी पत्नी ने टांगी से मार कर पति की हत्या कर मौके से फरार हो गई ।
इधर पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए फरार आरोपी पत्नी की तलाश में जुट गई है।