सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपाट, 25 दिसंंबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को पूरा देश सुशासन दिवस के तौर पर मना रहा है। इस अवसर मैनपाट विकासखण्ड मुख्यालय नर्मदापुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उनकी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल सिंह ने कहा कि अटल जी देश को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया है। अटल जी का नेतृत्व, दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी नीतियों और विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी।
अनिल सिंह ने कहा कि अटल जी के मूल्यों को आत्मसात कर हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर नर्मदापुर में चौक में 100 मांझी परिवारों के वृद्धजनों को कम्बल व फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक मैनेजर दीपक सिंह सहित महावीर गुप्ता, रामवतार अग्रवाल,गोपाल यादव ,महेंद्र गुप्ता, मोहित नामदेव, नरेश अग्रवाल, सोनू अग्रवाल,दया यादव, सुमित गुप्ता, मनोज अग्रवाल , सतेंद्र ठाकुर, धनन्जय सिंह, नीरज यादव,लालजीवन रवि, सहित मांझी परिवारो के वृद्धजन उपस्थित रहे।