सरगुजा

श्रम विभाग का शिविर, 200 से अधिक का पंजीयन, 25 के बने श्रम कार्ड
24-Dec-2024 10:09 PM
श्रम विभाग का शिविर, 200 से अधिक का पंजीयन, 25 के बने श्रम कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 24 दिसंंबर। सोमवार को जनपद पंचायत अम्बिकापुर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 शिविर में 200 से अधिक हितग्राहियों ने श्रम पंजीयन करवाया, जिसमें से विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को मौके पर ही श्रम कार्ड बनाकर वितरित किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता, मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया।


अन्य पोस्ट