सरगुजा

स्व सहायता समूहों को बांटे गर्म कपड़े
24-Dec-2024 10:07 PM
स्व सहायता समूहों को बांटे गर्म कपड़े

अम्बिकापुर, 24 दिसंंबर। शहर की सेवा भावी बहनों के समूह सेवा किटी  के द्वारा सेवा किटी की  संस्थापिका वरिष्ठ समाजसेविका वन्दना दत्ता दीदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर अम्बिकापुर में पार्किंग व्यवस्था संभाल रही स्वयं सहायता समूहों के बहनों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्म कपड़े इनर,शाल,लैगी, मिठाई एवं सेनेटरी पैड प्रदाय कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

इस  कार्य  के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर, युवा समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा मुख्य कार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर , व्यूरोचीफ नई दुनिया अनंगपाल दीक्षित एवं सेवा किटी समूह की सदस्य नीलिमा गोयल, सिम्मी छाबड़ा, अंजना परिहार, स्मिता तिवारी, राजलक्ष्मी पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट