सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 23 दिसंबर। खदान में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे।
आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर चोरी किया गया डीजल कुल किमती लगभग 6000/- रुपये जब्त किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी सजाद अंसारी झारखण्ड ने 14 दिसंंबर को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर हैं और बिलासपुर निवासी पंकज गाँधी का ट्रक चालक है, घटना दिनांक 13 दिसंंबर को प्रार्थी अमेरा खदान मे कोयला लोड करवाने हेतु अपना ट्रक लेकर अंदर गया और अपने ट्रक का काटा कराकर नम्बरी कराया, इसके साथ साथ में पंकज गाँधी के 6 अन्य ट्रक चालक भी अपने ट्रको कों खदान मे कोयला लोड करने हेतु अंदर जाकर ट्रक का काटा कराकर नम्बरी कराये थे, ट्रांसपोर्टर द्वारा अगले दिन कोयला लोड होने की बात बताने पर प्रार्थी एवं उसके अन्य 6 ट्रक के चालक साथी अपने अपने ट्रकों को काटा एवं बैरियर के बीच खड़ा कर खाना खाकर सो गये।
देर रात आवाज़ आने पर प्रार्थी उठकर ट्रक के साइड गिलास से देखा तो तो कुछ लोगों प्रार्थी के ट्रक से डीजल टंकी का लॉक तोडक़र डीजल की चोरी कर रहे थे। प्रार्थी डर से नीचे नहीं उतरा, सुबह होने पर प्रार्थी एवं अन्य 6 ट्रक चालक उठकर डेखे तो सभी ट्रक का डीजल टंकी का लॉक टूटा हुआ था। प्रार्थी के ट्रक से लगभग 80 लीटर डीजल चोरी हुआ था, इसके साथ ही अन्य सभी ट्रक से कुल 580 लीटर डीजल की चोरी किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मुखबीर सूचना पर मामले मे शामिल संदेहियो की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम डाकेश्वर उफऱ् सोनू प्रजापति पुहपुटरा चिलबिलपारा, विशाल प्रजापति पुहपुटरा चिलबिलपारा,ओम प्रकाश उफऱ् पप्पू प्रजापति रेलवे स्टेशन के पास बिश्रामपुर सूरजपुर हाल मुकाम साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटनास्थल जाकर प्रार्थी के ट्रक एवं अन्य 6 ट्रकों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले के आरोपियों द्वारा ट्रक चालकों कों डीजल चोरी करते समय ट्रक के केबिन से बाहर नही निकलने एवं किसी को फ़ोन नही करने की धमकी देते हुए बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
आरोपियों से अग्रिम पूछताछ किये जाने पर मामले के गिरफ्तार आरोपी एवं अन्य फरार आरोपियों द्वारा कुल 7 ट्रक का डीजल चोरी करने के बाद डीजल के जरकिन में भरकर ले जाना बताया गया हैं, बाद में आरोपियों द्वारा उक्त डीजल कों विक्रय कर आपस मे पैसा बाटा जाना था,आरोपियों से पूछताछ करने पर ट्रक से चोरी किया गया डीजल कुल 60 लीटर कीमती लगभग 6000/- रुपये बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनका सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। जल्द ही अन्य सभी फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।