सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 दिसंंबर। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर में 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती का आयोजन गणितीय विचार मंथन करके किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में सम्पन्न किया गया ।
कार्यक्रम का आगाज़ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को स्मरण करके उन्हें पुष्पाजंलि प्रदान कर की गई। तत्पश्चात् छात्राओं ने मधुर प्रार्थना गीत प्रस्तुत कर वातावरण को परित्रता से परिपूर्ण किया। इसके उपरांत गणित विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती द्वारा मैथमेटिक्स फ्रॉम ओपनिंग टू क्लोजिंग आईज: ए स्पेशल रेफरेंस टू डे टू डे लाईफ विषय पर पावर पाइन्ट प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने बताया कि गणित हम सभी के जीवन में सदैव जीवंत है।
इस कार्यक्रम में छात्रा आर्या नामदेव द्वारा श्रीनिवास रामानुजन अयंगर : अतीत के अद्यत्तन तक विषय को रोचक तरीके से पी पीटी के माध्यम से प्रकाशित किया गया। छात्रा शीतल गुप्ता द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के विषय में कुछ रोचक जानकारी व तथ्य प्रदान किया गया। छात्रा नैनसी नंदिता एक्का द्वारा जीवन में गणित की अनिवार्यत: विषय तथा छात्रा प्रीति रोज मिंज द्वारा रामानुजन के गणितीय योगदान विषय को पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आलोकित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ द्वारा गणित दिवस पर अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए गणित विषय को मानव जीवन का मूलाधार बताया। इस कार्यक्रम में गणित विभाग से डॉ. दिव्या गुलाब मिंज तथा श्वेता सिंह ने सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में पदस्थ भौतिक विषय की सहायक प्राध्यापक हरलीन बाबरा सहित गणित विभाग की सम्पूर्ण छात्राएं उपस्थित रही।