सरगुजा

भाजपाई षडयंत्र का आरोप, कांग्रेस का प्रदर्शन
20-Dec-2024 9:07 PM
भाजपाई षडयंत्र का आरोप, कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अम्बिकापुर, 20 दिसंंबर। संसद के अंदर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी पर गृहमंत्री से माफी की मांग और कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपाई षडयंत्र के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया है।

कागं्रेस का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों के साथ संसद परिसर में भाजपा सांसदों ने अभद्रता की। बाबा साहब के प्रति की गई अभद्रता से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की करने के झूठे आरोप में हत्या की प्रयास जैसे धाराओं में भाजपा ने अपराध दर्ज कराया है।

 सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने यह कहा कि भाजपा का प्रयास गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब के किये गए अपमान से ध्यान भटकाने का है, इसीलिए राहुल गांधी के विरुद्ध झूठे आरोप में अपराध दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करे।

  कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने की लाख कोशिश कर ले, लेकिन अमित शाह जबतक बाबा साहब के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेगे तबतक कांग्रेस उनके विरुद्ध आंदोलन करेगी।

आज के सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान महापौर अजय तिर्की, शफी अहमद,  हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, सत्येंद्र तिवारी, मदन जायसवाल, शान्तान मुखर्जी, संध्या रवानी,रूही गजल, शमा परवीन, गीता प्रजापति, शकीला सिद्दकी, चंचल सांडिल्य, प्रीति सिंह, रश्मि, सपना सिंहा, साधना कश्यप, मोमिना बेगम रजनी महंत ,कुसुम मिंज ,मंजू सिंह, अनुराधा सिंह, निधि केरकेट्टा, आशीष वर्मा, चंद्रप्रकाश सिंह, कलीम अंसारी, दीपक मिश्रा, काजू खान, बाबर खान, रजनीश सिंह, निखिल विश्वकर्मा, अविनाश कुमार, आतिश शुक्ला, दिनेश शर्मा,  विकास केशरी, परवेज आलम गांधी, अली सोहेल, विनोद त्रिपाठी आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट