सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 दिसंंबर। माउंट लिट्रा जी स्कूल में विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें छात्र- छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। विद्यार्थियों ने विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति से प्ररित कविताओं, भाषणों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया ।
विद्यालय की प्रिंसिपल वर्षा अग्रवाल ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विजय दिवस हमारे सैनिकों के बलिदान और साहस को याद करने का दिन है। यह हमें सिखाता है कि राष्ट्र की रक्षा और सम्मान के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए।
माउंट लिट्रा जी स्कूल अपने छात्रों में देशभक्ति और सामाजिक मूल्यों का संचार करने के लिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता है। ऐसे आयोजनों से हमारा उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा आदि मूल्यों का संचार करना है, जिससे उनका भावी जीवन सुखमय और उन्नति से भरपूर हो।