सरगुजा

हाईवा की ठोकर से युवक की मौत,कई घायल
12-Dec-2024 8:52 PM
हाईवा की ठोकर से युवक की मौत,कई घायल

पुलिस कर्मियों ने पत्रकारों को फोटो लेने से किया मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 दिसंंबर। बुधवार की रात करीब 7 बजे घरदेखी कार्यक्रम से लौट रही पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक की मौत हो गई, वही घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को बदलने पुलिस के साथ वाहन मालिक साठ गांठ कर रहा था, तभी वहां कुछ स्थानीय मीडिया कर्मी पहुंचे तो पुलिस ने वाहन की फोटो खींचने से मना करने लगे।

दरअसल लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरकिमा से लडक़ी परिवार के लोग शादी करने के उद्देश्य से लडक़ा देखने रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम गंगापुर में पिकअप सहित अन्य वाहनों से आए हुए थे,इसके बाद खाना पीना कार्यक्रम के बाद लडक़ी परिवार अपने घर किरकीमा के लिए लौट रहे थे।

इसी दौरान इंडियन गैस एजेंसी बटवाही के पास करीब 7 बजे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी15 एसी 3619 को सामने से आ रही अज्ञात हाइवा ने सटा दिया। इस दौरान पिकअप के डाला में खड़े लोग हाइवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो चुकी थी, वही घायलों का रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।

पत्रकारों का कहना है कि गुरुवार की सुबह जब दुर्घटनग्रस्त पिकअप  की फोटो खींचने रघुनाथपुर चौकी स्थानीय पत्रकार जब गए हुए थे तो पुलिस ने कहा- किसके परमिशन से फोटो खींचे डिलीट करो। चौकी कैंपस में घुसने से पहले परमिशन लिया करो।


अन्य पोस्ट