सरगुजा

अचीवमेंट कॉन्वेंट स्कूल व भैसामुंडा के बच्चों ने दरिमा एयरपोर्ट का किया भ्रमण
08-Dec-2024 8:42 PM
अचीवमेंट कॉन्वेंट स्कूल व भैसामुंडा के बच्चों ने दरिमा एयरपोर्ट का किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 8 दिसंंबर। सोहम रामानंद डे एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर और भैसा मुंडा के बच्चों ने हाल ही में एक एजुकेशनल टूर के तहत मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा का भ्रमण किया।

इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने एयरपोर्ट पर विभिन्न प्रकार की मशीनों और व्यवस्थाओं को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। दरिमा एयरपोर्ट के डायरेक्टर  चंद्रकांत प्रधान के मार्गदर्शन में बच्चों को एयरपोर्ट की विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बच्चों को एयरपोर्ट की सुरक्षा चेकिंग, पैसेंजर्स की सिक्योरिटी, और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में समझाया।

बच्चों को यह भी बताया गया कि एयरपोर्ट का कंट्रोल दिल्ली से किया जाता है, जो एक प्रकार से तीसरी आंख की तरह काम करता है, जो पूरे सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखता है। इसके बाद बच्चों को एयरपोर्ट के टिकट काउंटर, एंट्रेंस, एग्जिट और रनवे के बारे में भी जानकारी दी गई। विशेष रूप से रनवे, जो 1.8 किलोमीटर लंबा है, इसके बारे में बताया गया, जहां से हवाई जहाजों का लैंडिंग और उड़ान होता है।

इसके बाद, बच्चों को वाटर पार्क ले जाया गया, जहां उन्होंने विभिन्न झूलों का आनंद लिया और पुष्प वाटिका का भ्रमण किया। भ्रमण के समापन के बाद बच्चों ने भोजन किया और ग्रुप फोटोग्राफी कर धन्यवाद ज्ञापन किया।

विद्यालय के संस्थापक  रामानंद डे  ने इस भ्रमण के बारे में कहा, इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं और उनमें नई ऊर्जा का संचार करते हैं। ऐसे आयोजन बच्चों को भविष्य में होने वाले अचीवमेंट वर्क में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं।

विद्यालय की सचिव  सीमा डे ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण बच्चों में नई चेतना जागृत करते हैं। हम नहीं जानते, शायद इन्हीं बच्चों में से कोई भविष्य में इस एयरपोर्ट का डायरेक्टर बने या पायलट बने।

इस पूरे आयोजन में अचीवमेंट कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकगण और चार स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट