सरगुजा

एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
07-Dec-2024 10:34 PM
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 दिसंंबर। सरगुजा एनएसयूआई द्वारा अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि शासकीय महाविद्यालय उदयपुर में एबीवीपी द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें संस्था के प्राचार्य उपस्थित थे ।  चूंकि एबीवीपी एक राजनीतिक छात्र संगठन है और सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति को किसी भी संगठन का प्रचार करना और उनके कार्यक्रम शामिल होना शासकीय सेवा नियम का उल्लंघन है।

अपर संचालक से सरगुजा एनएसयूआई की टीम ने आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासकीय महाविद्यालय उदयपुर के प्राचार्य को नोटिस देकर इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

इस दौरान में सतीश बारी,हिमांशु जायसवाल,सुरेंद्र गुप्ता,धीरज गुप्ता,अभिषेक सोनी,ज्ञान तिवारी,गौतम गुप्ता,सुशील कसेरा,अतुल यादव,अनमोल गोस्वामी, प्रशांत गुप्ता,प्रियांशु जायसवाल,दिवेश पटवा,अभिजीत साहू,विकास व अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट