सरगुजा

अर्धवार्षिक परीक्षा के समय सारणी की अनदेखी
07-Dec-2024 10:32 PM
अर्धवार्षिक परीक्षा के समय सारणी की अनदेखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 7 दिसंंबर। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड के अधिकतर शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में शनिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा मनमाने तरीके से कराने का मामला सामने आया है। समय से ही पहले परीक्षा लेकर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला की अर्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 की समय सारणी निर्धारित की गई थी।

अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्राथमिक शाला की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक, माध्यमिक शाला की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई थी। शनिवार के दिन होने के कारण मनमानी तरीके से प्रधान पाठकों के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी की अनदेखी करते हुए सुबह 8 बजे से ही अर्धवार्षिक की परीक्षा ली गई। ठंड में बच्चे सुबह स्कूल पहुंचे और किसी तरह अर्धवार्षिक परीक्षा दी।

मध्यान्ह भोजन के बाद 12 बजे से पहले ही कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी, वहीं कई स्कूलों में समय सारणी अनुसार परीक्षा संपन्न कराई गई।

इस संबंध में जब कई प्रधानपाठकों और शिक्षकों से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि शनिवार को सुबह स्कूल लगता है। इस समय पर व्यवस्थाओं को देखते हुए अर्धवार्षिक की परीक्षा संपन्न कराई गई,  वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि नियमों के विपरीत अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होनी चाहिए। समय सारणी के अनुसार ही परीक्षा संपन्न कराया जाना चाहिए।

जांच कराई जाएगी- मनोज तिवारी

इस संबंध में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी। वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा को फोन किया गया, परंतु उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।


अन्य पोस्ट