सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंंबर। सूने मकान से चारपहिया वाहन एवं एसी आउटडोर यूनिट चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं घर से चोरी किया गया एसी आउटडोर यूनिट एवं चोरी किया गया कार कुल कीमती लगभग 10 लाख रुपये बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया सुषमा खेस निवासी भेलाई खुर्द बरियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर वर्तमान निवास सोनपुर कला द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 3 दिसंंबर को वह अपने पति के साथ भेलाई खुर्द राजपुर में थी और सोनपुर कला के मकान में उसके लडक़ा और लडक़ी थे, कि घटना दिनांक के शाम कों मध्य लडक़ा अपने दोस्त के घर चल गया था तथा लडक़ी होलिकास हॉस्पिटल डयूटी में चली गयी थी। इसी दौरान रात करीब 10 बजे सोनपुरकला माहल्ले वाले प्रार्थिया को फोन कर बताये कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है। कुछ चोरी होने की संभावना है। तब प्रार्थिया अपने पति के साथ सोनपुर कला आकर देखी तो इसके घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, प्रार्थिया घर के अन्दर प्रवेश कर देखे तो कार का चाभी व कार क्रमांक सीजी/30/सी/4651 खड़ी किये स्थान पर नहीं था। अगल बगल चेक किये तो बाहर खिडक़ी के उपर छज्जा में रखा एसी का अआउटडोर यूनिट नहीं था। किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिया के सोनपुर कला घर के दरवाजा का ताला तोडक़र चोरी कर लिया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया एवं अन्य गवाहों का कथन दर्ज किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा चोरी गये मशरूका व अज्ञात चोर का पता तलाश किये जाने हेतु मुखबिरों कों सतर्क किया गया था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम कों मुखबीरी सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोनपुर बस्ती सरनापारा के ग्राउण्ड में तीन संदिग्ध युवक अपने कब्जे में एक पल्सर मोटरसायकल एवं एक सफेद रंग का कार रखे हैं, युवकों की गतिविधिया संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्ध युवकों को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम उमेश सिंह, विकेश गुप्ता ,पारस नाथ सिंह सूरजपुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर सोनपुर कला के सूने मकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।


