सरगुजा

पेड़ पर चढ़ा भालू, उतारने की कोशिश में लगे वन कर्मी
01-Dec-2024 9:01 PM
पेड़ पर चढ़ा भालू, उतारने की कोशिश में लगे वन कर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,1 दिसंंबर। सरगुजा जिला के उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन सोनतराई के सामने स्थित महुआ पेड़ पर भालू चढ़ा हुआ है। वन अमला द्वारा बचाव अभियान जारी है। समाचार लिखे जाने तक शाम 4.30 बजे तक भालू का रेस्क्यू नहीं हो सका था।

जानकारी के मुताबिक़ पंचायत भवन के सामने स्थित महुआ के पेड़ पर आज सुबह 5 बजे करीब भालू अचानक से पेड़ पर चढ़ गया। वन अमला को सूचना मिलने पर रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में सुबह से ही भालू को तीस फीट ऊंचाई पर से उतारने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

12 लोगों की टीम वन अमला की तथा आधा दर्जन पुलिस के लोग थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य में जुट हुए हंै। चारों ओर से लोगों की भीड़ की वजह से भालू के बचाव अभियान में काफी दिक्कत आ रही है।


अन्य पोस्ट