सरगुजा
हाथी ने दो भैंस और एक गाय को मारा
30-Nov-2024 10:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
लखनपुर,30 नवंबर। वन परीक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम पटकुरा घटोन में 29 व 30 नवंबर की रात लगभग 2 बजे हाथी ने दो भैंसो और एक गाय को मौत के घाट उतार दिया। वहीं हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पटकुरा घटोन निवासी सुरेश यादव पिता रामलाल यादव के घर के बाड़ी में बंधे दो भैंस व एक गाय को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। ग्रामीण सुरेश यादव के द्वारा इसकी सूचना शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे लखनपुर वन विभाग और पशु विभाग के चिकित्सकों को दी है। वही सरगुजा और रायगढ़ जिला के सीमा पर स्थित चापकछार में हाथी ने मवेशियों भी पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। लगातार दूसरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।वहीं ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


