सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 29 नवंबर। खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों ने भारी विरोध किया, रात भर ग्रामीणों ने तालाब किनारेें बैठकर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर खदान बंद कराए जाने के लिए आवेदन दिया।
सरगुजा जिले में खदान को लेकर के इन दिनों काफी ज्यादा विरोध है। एक ओर पेड़ कटाई के विरोध को लेकर के लोगों में काफी आक्रोश है तो वहीं दूसरी ओर लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परसोडीकला के निस्तार तालाब के मेड़ को खोदकर इन दिनों नया खदान अमेरा के विस्तार कार्य हेतु किया जा रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आज रात में एससीसीएल कर्मचारियों के द्वारा जेसीबी लगाकर निस्तारी तालाब के मेड़ को खोदने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने रतजगा उसी स्थल पर किया तथा विरोध किया कि जब तक ग्राम पंचायत की सहमति न हो जाए, तब तक खदान न खोला जाए।
ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर खदान का विस्तार हेतु ग्राम पंचायत के निस्तार तालाब का खनन करना नियम विरुद्ध है वहीं तत्काल इन्हें बंद कराए जाने हेतु ग्रामीणों ने दिनभर शांतिपूर्ण ढंग से उसी स्थल पर प्रदर्शन किया।
वहीं ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर तत्काल खदान बंद कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि खदान बंद नहीं होता है तो आर पार की लड़ाई के लिए सरकार हमसे तैयार रहे।


