सरगुजा

संविधान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
28-Nov-2024 8:39 PM
संविधान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 नवंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के विधि विभाग में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अभियोजन अधिकारी अंबिकापुर सरगुजा चन्द्र प्रकाश केशरी तथा अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रिजवान उल्लाह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन से हुआ। साथ ही संविधान समिति के सभी सदस्यों को भी इस अवसर पर याद किया गया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश केशरी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वो ईमानदारी पूर्वक विधि के व्यवसाय में आये तथा समाज सेवा की प्रवृति अपने अंतर्मन में जागृत करें तभी समाज में दुर्बल वर्ग की सेवा और सहायता हो सकेगी।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. रिजवान उल्लाह ने कहा कि हमारा संविधान लचीला है, जिससे उसमें समय-समय पर परिस्थितियों के अनुरुप परिवर्तन और संशोधन किया जा सकता है।

इस अवसर पर संविधान से संबंधित समता के अधिकार और निजता के अधिकार से जुड़े हुए प्रश्न विधि विभाग पंचम सेमेस्टर के छात्र पीयूष कुमार त्रिपाठी ने पूछे, अन्य प्रश्न उमेश कुमार, सतीश तिवारी, गौतम गुप्ता द्वारा भी पूछे गए।

इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा ‘भारतीय संविधान’ विषय पर क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं शारदा देवांगन और नगमा सागर को पुरस्कृत किया गया तथा विधि विभाग में संचालित वैल्यू एडेड कोर्स के उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय  के प्राचार्य के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में माधवेन्द्र तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापकगण डॉ. तरुण कुमार राय, पंकज कुमार अहिरवार, पूनम सोनवानी, मोहन कश्यप, एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार एवं शशीकला सनमानी एवं विधि विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट