सरगुजा

मां-भाई पर एसिड फेंककर हमला, आरोपी गिरफ्तार
28-Nov-2024 8:38 PM
मां-भाई पर एसिड फेंककर हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 नवंबर। एसिड फेंककर घर वालों को गंभीर चोट कारित करने वाले आरोपी को मणीपुर पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया शिमला बाई निवासी जगदीशपुर थाना मणीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर की शाम करीब 7 बजे प्रार्थिया अपने छोटे बेटा-बहू के साथ घर पर थी, तभी उसका बड़ा बेटा संजय उर्फ संजू जो घर में ही अलग रहता है, वह बाहर से घर आया और घरवालों को धान बेचने और घर में अलग कर दिये जाने की बात को लेकर सभी को गाली कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट की और प्रार्थिया के चेहरे एवं दाहिने हाथ में तथा इसके छोटे लडक़े विजय राजवाड़े के चेहरा एवं कमर में एसिड फेंक दिया था।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ  की। आरोपी संजय उफऱ् संजू राजवाड़े ने अपराध करना स्वीकार किया।

 पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड बोतल की शीशी के टुकड़े व डंडा को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट