सरगुजा

कैम्पस प्लेसमेंट में 24 का चयन
25-Nov-2024 8:52 PM
कैम्पस प्लेसमेंट में 24 का चयन

अम्बिकापुर, 25 नवंबर। श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो कैम्पस सलेक्शन प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें अम्बिकापुर की या देवी एसोसिएट्स तथा व्हीजेसी कंसल्टेंसी कम्पनी ने  अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। या देवी एसोसिएट्स कम्पनी ने सहायक प्रबंधन, टीम लीडर और एडवाइजर रोल्स के लिए साक्षात्कार लिया। इस साक्षात्कार में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रथम चरण के साक्षात्कार से 15 प्रतिभागियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है। साक्षात्कार में कामर्स, विज्ञान और कम्प्यूटर विधा के स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल रहे।

या देवी एसोसिएट्स की ओर से गणेश सिन्हा ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया। वहीं व्हीजेसी कंसल्टेंसी कम्पनी ने अकाउंटेंट पद के लिए कैम्पस सेलेक्शन किया, जिसमें वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के 30 अभ्यर्थी शामिल रहे। दो चरणों में आयोजित साक्षात्कार के बाद 10 प्रतियोगियों का चयन हुआ जिसमें 9 का अंतिम चयन किया गया।

प्लेसमेंट सेल के आयोजन में सेल के प्रभारी डॉ. विवेक कुमार गुप्ता के साथ डॉ. दिनेश शाक्य, दीपक तिवारी, सुमन मिंज, श्वेता वर्मा और राहुल कुंडू ने सहयोग किया।


अन्य पोस्ट