सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 नवंबर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सुजुकी जिक्सर कुल किमती लगभग एक लाख रुपये बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ रितिक सोनी निवासी मायापुर अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी 4 नवंबर को अपने मोटरसायकल सुजुकी जिक्सर क्रमांक सीजी/15/डी एच/2296 को खरसिया नाका के पास पेट्रोल पम्प में खड़ा कर अपने दोस्त के साथ कुछ काम से बलरामपुर चला गया था, दिनांक 6 नवंबर को वापस आकर देखा तो प्रार्थी का सुजुकी जिक्सर मोटरसायकल अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, आसपास पता तलाश किया जो पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के बाइक को चोरी कर ले गया है।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबिर तैनात किये गए थे। अज्ञात आरोपी एवं चोरी किये गये बाइक की पत्तासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अंशु सोनवानी साड़बार पुलिया निवासी पिछले कुछ दिनों से एक लाल रंग की जिक्सर मोटरसायकल चोरी कर नवागढ़ अपने ससुराल में रखा है।
मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अंशु सोनवानी की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम अंशु सोनवानी साड़बार थाना मणीपुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया सुजुकी जिक्सर मोटरसायकल कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


