सरगुजा

धान की कालाबाजारी पर एसडीएम की कार्रवाई, किसान ने लगाए गंभीर आरोप
23-Nov-2024 10:01 PM
धान की कालाबाजारी पर एसडीएम की कार्रवाई, किसान ने लगाए गंभीर आरोप

प्रतापपुर, 23 नवंबर। प्रतापपुर में धान की कालाबाजारी पर एसडीएम ने कार्रवाई की, वहीं किसान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर प्रतापपुर क्षेत्र में धान की कालाबाजारी और अवैध जमाखोरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में शुक्रवार को केवरा गांव में 500 क्विंटल धान जब्त किया गया था, और इसके अगले दिन शनिवार को मझगवां गांव में एक और बड़ी कार्रवाई की गई। इस बार राजकुमार यादव के दुकान में बने गोदाम से लगभग 52 क्विंटल धान (130 बोरी) जब्त किया गया, जिसे अवैध रूप से संग्रहित किया गया था और उसे सोसायटी में बेचने की तैयारी की जा रही थी।

एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, हल्का पटवारी और सरपंच श्रीमती मोहरमनिया की उपस्थिति रही। जब्त किए गए धान को सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से धान जमा करने वालों में खलबली मच गई है। कुछ स्थानों पर प्रशासन की इस मुहिम की सराहना भी हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर इसका विरोध भी शुरू हो गया है।

हालांकि, इस कार्रवाई के बाद किसान राजकुमार यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब एसडीएम और उनके दल ने उनके घर आकर धान की जांच की, तो उन्होंने उन्हें दिखाया कि धान उनका निजी माल है और इसके लिए पंजीयन भी किया गया था। बावजूद इसके, प्रशासन ने धान को जबरन जब्त कर लिया।

किसान ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने कार्रवाई का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया।

वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमों के तहत की गई है और अवैध रूप से रखे गए धान को जब्त किया गया। प्रशासन का कहना है कि यदि किसान के पास वैध दस्तावेज हैं, तो वह उचित तरीके से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट