सरगुजा

हाथीदल पहुंचा लुण्ड्रा, ग्रामीणों में दहशत
22-Nov-2024 8:41 PM
हाथीदल पहुंचा लुण्ड्रा, ग्रामीणों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 नवंबर। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम कछार जंगल में 35 हाथियों का दल पहुँच गया है। हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कडक़ड़ाती ठंड में ग्रामीण जगराता करने को मजबूर है, वहीं वन विभाग की टीम ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। हाथियों का दल टमाटर और धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। वन विभाग हाथियों को खदेडऩे के प्रयास में लगी हुई है।


अन्य पोस्ट