सरगुजा

अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटी
22-Nov-2024 8:32 PM
अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 नवंबर। लखनपुर-अंबिकापुर के बीच में राजपुरी के पास होटल सांझा चूल्हा के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीपी 9064 बलोदा बाजार से क्लीनिकल लोड कर औरंगाबाद जा रहा था,ड्राइवर को नींद लगने के कारण दिन में 12 बजे गाड़ी राजपुरी के पास में रोड में अचानक पलट गया।


अन्य पोस्ट