सरगुजा

मांगों को ले शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
21-Nov-2024 9:40 PM
मांगों को ले शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन के पांचवे क्रम में ब्लॉक इकाई  उदयपुर, लखनपुर के द्वारा संयुक्त रूप से जिला सह संयोजक देवेन्द्र सिंह, सुरित राजवाड़े ब्लॉक संयोजक लखन राजवाड़े राकेश पांडेय के नेतृत्व में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मोदी जी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर  1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए, उच्च न्यायालय की डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28 फरवरी 2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश जारी करने,शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने और जुलाई 2019 से देय तिथि से मंहगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जी पी एफ/सी जी पी एफ खाते में जमा किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संजय चौबे,किशुन राम,वंदना यादव सतेंद्र सिंह,मदन गोपाल सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, राजेन्द्र सिंह, नोहर साय, श्याम तिवारी, पोलेश्वर प्रजापति, इंद्रजीत सोनवानी, रविंद्र सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट