सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 नवंबर। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को देखकर हम अभी मौजूदा डबल इंजन की भाजपा सरकार को प्रशासनिक रूप से अनुभवहीन और अकुशल मानते थे, लेकिन भाजपा की सरकार और इसके जनप्रतिनिधि राजनीतिक रूप से भी अपरिपक्व हैं। इसकी पुष्टि तब हो गई, जब कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अपने सरकार की नाकामी छिपाने के लिए अम्बिकापुर विधायक ने छत्तीसगढ़ की खराब कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया।
सीबीआई, ईडी, पुलिस प्रशासन सब कुछ डबल इंजन की सरकार के अधीन है।
मैं भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुनौती देता हूँ कि वो 10 दिन के भीतर साबित करे कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था साजिशन खराब की जा रही है। नहीं तो अम्बिकापुर विधायक 10 दिन के बाद अपने आज के बयान के लिए क्षमा प्रार्थना करें, जनता उन्हें उनके इस अपरिपक्व बयान के लिए अवश्य माफ करेगी।


