सरगुजा

हमर सरगुजा भव्य करमा नृत्य स्पर्धा, बसदेई की टीम ने मारी बाजी
03-Nov-2024 9:00 PM
हमर सरगुजा भव्य करमा नृत्य स्पर्धा, बसदेई की टीम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 नवंबर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत फतेहपुर में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में संभाग की 50 से अधिक टीमों ने भाग लिया तथा बारी-बारी से अपने नृत्य, गायन, कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोहा।

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के हजारों की संख्या में नागरिक शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सूरजपुर जिले के बसदेई की टीम को मिला। द्वितीय स्थान पर परसोढ़ी कला तथा तृतीय स्थान पर सुखरी की टीम रही।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से  पुरानी परंपरा और सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आने वाली पीढ़ी से परिचित करना मुख्य उद्देश्य है। करमा नृत्य हर्षोल्लास के साथ करम डार की पूजा करके पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भेदभाव को मिटाना तथा युवाओं को पुरानी परंपरा से परिचित कराना था। राज्य युवा आयोग द्वारा कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागियों के लिए खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग की सहायक संचालक प्रतिमा सागर, दितेश राय, जनपद सदस्य मटुकधारी दास सरपंच सत्येंद्र सिंह पैकरा, मुकेश गुप्ता, रायत राम पावले,  ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, अजय राजवाड़े, गौतम कुशवाहा, धनेश्वर यादव, हेमन्त कुमार, घुरसाय, रामप्रकाश कुजूर, कुबेर राम, अमर राजवाड़े, शनि राम, आगर साय सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट