सरगुजा

गांजा तस्करी करते दंपति गिरफ्तार
03-Nov-2024 8:54 PM
गांजा तस्करी करते दंपति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 नवंबर। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पति पत्नी को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से  5 किलो 880 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 60 हजार रुपये बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ 2 नवंबर को थाना सीतापुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में गांजा के मामले में चालान हुए अमलभिट्टी दरिमा निवासी संजय नाई एवं उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी पत्थलगांव  से एक बैग मे गांजा रखकर रायगढ़ से सासाराम जाने वाली सिंह बस से सीतापुर के रास्ते अमलभिट्टी दरिमा जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा  सूर तिराहा पर बस को रुकवाकर चेक किया गया।

पुलिस टीम ने चेक किये जाने पर बस मे सफर कर रहे संदिग्ध संजय नाई एवं उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी को बस से उतारकर पूछताछ की। संदेहियों द्वारा अपना नाम  संजय नाई अमलभिट्टी दरिमा, कृष्णा कुमारी  अमलभिट्टी दरिमा का होना बताये।

आरोपियों के कब्जे मे रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 05 किलो 880 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 60000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपियों से उक्त गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पत्थलगांव से उक्त गांजा खरीद कर लाना बताया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर मे अपराध  पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।


अन्य पोस्ट