सरगुजा
गाय को राज्य माता का दर्जा देने गंभीरता से विचार करेगी सरकार - साव
03-Nov-2024 6:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर। डिप्टी सीएम अरूण साव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के द्वारा गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। साव ने कहा हमारी सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। गौ माता हमारे लिए पूजनीय है। सरकार गौ संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है। गौ अभ्यारण्य बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। डॉ. महंत के बयान पर कहा पांच वर्ष इनकी सरकार ने कैसे गौ तस्करी को बढ़ावा दिया, गौ माता की जान ली। इसलिए ये लोग कुछ न बोले। कानून व्यवस्था को लेकर पीसीसी अध्यक्ष के बयान पर कहा कांग्रेस ने पांच वर्ष के कार्यकाल को याद कर ले। कैसे छत्तीसगढ़ अपराध,नशा, और भ्रष्टाचार का गढ़ बना रहा। अपराधी बेखौफ घूमते थे, और आज भाजपा सरकार मजबूती से काम कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


