सरगुजा

हाथी ने कुचला, ग्रामीण जख्मी
30-Oct-2024 10:19 PM
हाथी ने कुचला, ग्रामीण जख्मी

अंबिकापुर, 30 अक्टूबर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र स्थित कनकनगर गांव में दल से बिछडक़र पहुंचे हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं इसका बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनकनगर निवासी नितेश पंडो  बुधवार की सुबह करीब 6 बजे सोकर उठा और घर से बाहर निकला तो उसका सामना एक हाथी से हो गया। अपने सामने हाथी को देखकर वह पीछे घर के अंदर भागने लगा, तभी हाथी ने उसे दौड़ाते हुए कुचल कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथी वहां से भाग गया। इस दौरान हाथी ने नितेश के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

 इधर, गंभीर रूप से जख्मी नितेश को प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।


अन्य पोस्ट