सरगुजा

वाहन की टक्कर से हाई स्कूल के चपरासी की मौत
27-Oct-2024 9:01 PM
 वाहन की टक्कर से हाई स्कूल के चपरासी की मौत

कार की ठोकर से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,27 अक्टूबर। दो अलग-अलग घटनाओं में हाई स्कूल के चपरासी सहित एक महिला की मौत हो गई। स्कूल से मोटरसाइकिल में सवार होकर घर जा रहे प्यून की मौत जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई, वहीं कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार सूरजपुर जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र ग्राम अमगांव निवासी कन्नीलाल पंडो सानीबर्रा हाई स्कूल में चपरासी के पद पर पदस्थ था। 26 अक्टूबर को हुआ स्कूल से मोटरसाइकिल में सवार होकर घर जा रहा था। ग्राम मानपुर मुख्य मार्ग पर थाना उदयपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को 108 एंबुलेंस से उदयपुर ले जाया गया जहां शुरू कर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था यहां 27 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरे मामले में दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेया निवासी अन्नपूर्णा सिंह पति अरुणेंद्र सिंह 27 अक्टूबर को 12 बजे अपने पोते अंकुर्रेंद्र सिंह को लेकर स्कूटी से ग्राम डीपाडीह बलरामपुर से घर आ रही थी। स्कूटी को अन्नपूर्णा चला रही थी। घर आते समय ग्राम खर्रा नहर के पास दरिमा मेन रोड पर अज्ञात कार के चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार दी गई। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोते को दुर्घटना में हल्की चोट पहुंची है।


अन्य पोस्ट