सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 अक्टूबर। शादी का झांसा देकर रेप के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया 3 सितंबर को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता की जान पहचान वर्ष 2022 में काम करने के दौरान विशाल द्विवेदी से हुई थी। पहचान होने के बाद आरोपी विशाल द्विवेदी प्रार्थिया से मोबाईल के जरिये बातचीत करता था। घटना दिनांक 16 अप्रैल 24 को आरोपी अपना जन्मदिन होना बताते हुए पीडि़ता को अपने किराये के कमरा में ले जाकर जबरन रेप किया। आरोपी घटना दिनांक 16 अप्रैल से 6 जून तक लगातार रेप किया है। घटना पश्चात शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा पीडि़ता को अश्लील गाली गलौज करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी विशाल द्विवेदी की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम विशाल द्विवेदी उत्तरप्रदेश हाल मुकाम भाटागाँव चौक रायपुर का होना बताया।
आरोपी ने पीडि़ता से जबरन दुष्कर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


