सरगुजा
लखनपुर, 25 अक्टूबर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर मुख्य मार्ग के अटल चौक के समीप शुक्रवार की सुबह सडक़ किनारे युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के चेहरे में चोट के निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक युवक का नाम राकेश सिंह ग्राम गोरता बाबूपारा थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों के द्वारा चेहरे में चोट के निशान होने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लखनपुर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया।
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय युवक राकेश सिंह किसी कार्य से गुरुवार की शाम भरतपुर गया हुआ था। जिसके बाद आज सुबह सडक़ किनारे उसका शव मिला है। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


